
संजय तिवारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिनारा (रोहतास) बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “नारी सशक्तिकरण एवं भारत” विषय पर सेमिनार एवं नारी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने किया ।समारोह की अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षा कर्मियों एनएसएस स्वयंसेवकों सहित विद्यार्थी भी मौजूद थे ।सेमिनार में वक्ताओं ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए नारी शिक्षा को अति आवश्यक बताया।
सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नारी सशक्तिकरण एवं नारी शिक्षा को समाज एवं राष्ट्र की उन्नति ,प्रगति एवं खुशहाली के लिए अति आवश्यक बताया। डॉक्टर गुप्ता ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा की कड़ी आलोचना करते हुए इसे समाज एवं राष्ट्र का कलंक बताया ।साथ ही इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ जंग जागरण अभियान चलाने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया। प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने कॉलेज के प्रतिभावान छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेविकाओं को महाविद्यालय की तरफ से हर तरह का सहयोग एवं सहायता करने की घोषणा की ।उन्होंने भारत की महान नारियों एवं देश व समाज के निर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली नारियों के जीवनादर्श एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की स्वयंसेवकों से अपील की । इस अवसर पर प्रोफेसर धीरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर प्रदीप सिंह, उमा प्रसाद, विनोद सिंह ,विजय शंकर सिंह, प्रफुल्ल कुमार पाठक, शशांक कुमार,सीमा कुमारी,सोनी कुमारी, सोनम कुमारी, सोनाक्षी कुमारी ,साक्षी चौबे, वीर बहादुर सिंह ,शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।