
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम ने नगर परिषद परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिले भर के सांस्कृतिक और साहित्यिक समाजसेवियों ने पारंपरिक फगुआ और सांस्कृतिक के कार्यक्रम का आनंद उठाया। सांस्कृतिक समारोह में बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने भाग लिया। संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास के रूप में फगुआ गायन पर राधा रमन सिंह , लाल बाबू साथ अन्य वाद्य यंत्रों पर टेस लाल साह , रविंद्र सिंह , कुंवर पासवान , अभिमन्यु सिंह , कीर्तन श्रीवास्तव , गोपाल दास के साथ होली गायन पर चर्चित भोजपुरी गायक इंद्रजीत सिंह , राजेश कुमार , पिंटू दिलवाले अनिल कुमार उर्फ बुललु कार्यक्रम मौजूद थे। इस दौरान धेनुका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सिबी पोद्दार , समाजसेवी नीतू सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, अशोक भारद्वाज , बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुटुर पांडे , बैरिस्टर सिंह , समाजसेवी विनय चंचल , धनंजय यादव , आलोक सिंघानिया , गुड्डू सिंह बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
