
सुजानपुर। गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर में निदेशक आर.पी. सिंह एवं प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में अभिभावक-शिक्षक बैठक के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा संयुक्त रूप से की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, विद्यार्थियों के माता-पिता को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक आर.पी. सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासन और सतत अभ्यास आवश्यक है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनके शिक्षा संबंधी विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रधानाध्यापक कुमार सविनय ने सभी अभिभावकों को विद्यालय के प्रति उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर लगभग 800 विद्यार्थी एवं 500 से अधिक अभिभावक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।