
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है और दो महीने में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। आज दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में युवक की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है और दिल्ली पुलिस ने इसमें संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अपराध की घटनाएं दो तरह की होती हैं, पहली वह जिसमें पेशेवर अपराधी कहीं भी लूटपाट या हत्या जैसे गंभीर अपराध करते हैं और दूसरा वह जो आपसी रंजिश के अपराध होते हैं, जिसमें रिश्तेदार एवं परिचित संलिप्त होते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में पेशेवर अपराध की घटनाएं काफी कम हो रही हैं, हां दिल्ली में आपसी रंजिश या परिजनों मित्रजनों की संलिप्तता वाले अपराध की घटनाएं सामने आई हैं और आज गाजीपुर में युवक हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है। हम आशा करते हैं कि दिल्ली पुलिस शहर में कुछ ऐसा जनजागरण अभियान चलायेगी, जिससे दिल्ली में संगठित एवं असंगठित दोनों अपराध कम होंगे।