
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कल मॉरीशस जायेंगे। वे 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप भाग लेंगे।
इस अवसर पर भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगी। इस अवसर पर भारतीय नौसेना का एक जहाज मॉरीशस में मौजूद होगा। इसके अलावा भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम भी समारोहों में भाग लेगी। प्रधानमंत्री 11 मार्च की सुबह पहले पोर्ट लुई में पहुंचेंगे। उनके आगमन पर एक औपचारिक स्वागत होगा। प्रधानमंत्री 2015 में भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि रहे थे।
मॉरीशस की राजकीय यात्रा से पहले आज प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर मैं मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं। मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और हमारी विविधता का जश्न मनाना हमारी ताकत हैं। लोगों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक जुड़ाव साझा गौरव का स्रोत है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमने पिछले दस वर्षों में लोगों को ध्यान में रखकर पहल करते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की है। मैं अपने विजन ‘सागर’ के हिस्से के रूप में अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए अपनी स्थायी मित्रता को मजबूत करने और अपने सभी पहलुओं में हमारी साझेदारी को बढ़ाने के लिए मॉरीशस नेतृत्व के साथ जुड़ने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।”
उधर, विदेश मंत्रालय का कहना है कि मॉरीशस के साथ हमारे संबंध साझा इतिहास, संस्कृति और एक बहुत ही मजबूत जन संबंधों में निहित हैं। द्वीपीय देश करीबी समुद्री पड़ोसी है और हिंद महासागर में भारत के प्रमुख भागीदारों में से एक है।
कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम को उनके नाम पर बने बोटैनिकल गार्डन में श्रद्धांजलि देंगे। वे मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को भी श्रद्धांजलि देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के नए राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात करेंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। यह उम्मीद की जाती है कि यात्रा के दौरान अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ भी बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधान मंत्री रामगुलाम भारतीय सहायता से चल रही कुछ परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन करेंगे और क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने और छोटे और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सहयोग पर कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के गवाह बनेंगे। यात्रा के दौरान मॉरीशस में भारतीय समुदाय, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सदस्यों के साथ एक बातचीत भी होगी।
