
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के सुजानपुर स्थित गुरुकुल स्कूल में बृहस्पतिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के निदेशक आरपी सिंह एवं प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में संपन्न इस कार्यक्रम में शिक्षकों, स्टाफ और छात्रों ने मिलकर रंगों के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर निदेशक आरपी सिंह ने गुरुकुल परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सनातन परंपरा और आपसी प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है। उन्होंने सभी से हर्बल रंगों के प्रयोग का आग्रह किया, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य की सुरक्षा बनी रहे।
समारोह में शिक्षकों ने होली के पारंपरिक गीत गाकर उत्सव का माहौल बनाया। प्रधानाध्यापक कुमार सविनय ने विद्यालय के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, चालक दल और स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने आपसी सौहार्द और प्रेम के रंग में सराबोर होकर होली के पावन पर्व का आनंद लिया।