
डेहरी ओन सोन। शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा उल्लास एवं परंपरा के साथ शनिवार को त्योहार मनाया ।शान्तिपूर्ण होली मन जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली । सुबह से ही ढोल मजीरा के साथ लोग सड़कों व गलियों में निकल कर मस्ती में झूमते हुए युवा आपस में रंग खेलते वह गले मिलते रहे। डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश, एसपी रौशन कुमार, बीसैप कमांडेंट लिपि सिंह ने पुलिस निरीक्षक सह डेहरी थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार अपने अपने आवास पर पुलिस अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को अबीर लगा होली की बधाई दी । जिला पुलिस के जवानों की मंडली के ढोल मजिरा के थाप पर परम्परागत गीत सभी को झूमने पर विवश कर दिया ।
इस बार होली के त्योहार में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। एक सप्ताह पहले ही लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी थीं। गुरुवार रात होलिका दहन होने के बाद शनिवार को दिन भर रंगों का दौर चलता रहा। सुबह से ही लोग मित्रों, रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का उल्लास मनाया। बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। देर रात तक यही दौर चलता रहा। युवाओं ने अपने साथियों के साथ अलग-अलग तरीकों से त्यौहार का लुत्फ उठाया।
चौधरी मोहल्ला में मटका फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।चौधरी मुहल्ला म डई मटका फोड का आयोजन किया गया सभी रंगो मे सराबोर होकर रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे होली की बधाई दिये । साथ ही प्रेम सद्भाव से होली को मनाया ।
मटका फोड मे वार्ड पार्षद आनंद कुमार चौधरी ,अनुप कुमार ,राजेश चौधरी, घुरा पाल,संजय, विवेक सिंह, गोलू आदि मौजूद थे। वहीं लोजपा रा प्रदेश नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपने आवास पर होली गायन का आयोजन किया तथा रंग अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह व मुख्य पार्षद शशि कुमारी ,समाजसेवी सोनू सिंह,राजद के अतिपिछड़ा के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने शहरवासियो को होली की बधाई दी।
