
डिजिटव टीम, डेहरी।आरएसके पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर ,डेहरी (ऑन सोन ) के पूर्व छात्र सौरभ राज ने एसएससी सी जी एल ग्रेजुएशन लेवल 2024 परीक्षा में सफलता हासिल किया है। सौरभ राज ने इंस्पेक्टर ( एक्साइज तथा टैक्स विभाग, वित मंत्रालय ,भारत सरकार) के पद पर चयनित होकर विद्यालय और जिले दोनों का गौरव बढ़ाया है।
सौरभ राज एक अनुशासित और संघर्षशील छोटे व्यापारी स्वर्ण परिवार से आते हैं जो कि अपने समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। पिता श्री मनोज कुमार जिन्होंने कठिन मेहनत और सीमित संसाधनों पर मौजूद में बेटे की पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी ।माता श्रीमती संगीता देवी ने स्कूल के दिनों में हमेशा विद्यालय शिक्षकों का सम्मान करती थी तथा प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने के लिए अपने बच्चे को प्रेरित करती थी।
सौरव राज ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के घर पर रहकर प्राप्त की । सिर्फ आत्मबल , आर एस के स्कूल के शिक्षकों और अभिभावक के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया, जो आज के युवाओं के लिए जबरदस्त प्रेरणा है ।
निदेशक आनंद सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एन सिंह एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सराहा । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यालय पर विश्वास एवं भरोसा करेगा उसको बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त आसानी से हो सकती है। क्योंकि शिक्षक ही बच्चों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
