डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा रोहतास जिला इकाई अध्यक्ष कपिल कुमार यह जानकारी दी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा जी द्वारा राज्यसभा में रोहतास के लिए की तरह की मांग की गई है। उन्होंने ने बताया कि श्री कुशवाहा ने राज्यसभा में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से डिहरी – डालमिया नगर रेल बैगन कारखाना के काम को जल्द शुरू करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त कोरोनाकाल से पहले डेहरी-ऑन-सोन, बिक्रमगंज, संझौली, सासाराम, नवीनगर, अंकोरहा, बड़की सलैया इत्यादि जगहों पर नियमित रूप से कई मुख्य ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था। श्री कुशवाहा ने पुनः उन ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की है। साथ ही श्री कुशवाहा ने राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दक्षिण बिहार में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए रोहतास में एम्स की स्थापना की मांग की है।
कपिल कुमार ने आज जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रोहतास जिले के लिए जनहित से जुड़ी इन मांगों को सदन के पटल पर रखने के लिए दूरभाष पर बात करके उपेन्द्र कुशवाहा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त आशय की जानकारी रालोमो के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रदेश महासचिव विशाल सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर दी।