पूर्णिया, 20 मार्च (हि.स.)। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा नागपुर में हुई हिंसा के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को “गुंडे और दंगाई” करार देते हुए इन संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद पूर्णिया में सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव के खिलाफ लोग उतर आये हैं। पप्पू यादव ने कल अपने बयान में कहा था कि “बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद संविधान और मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। इन संगठनों के लोग जेल में होने चाहिए, नहीं तो शमशान में। ऐसा विवादित बयान आते ही पूर्णिया के बहुत सारे लोगों ने सांसद पप्पू यादव पर बरस पड़े हैं। सोशल मीडिया पर लगातार पप्पू यादव के इस बयान की खिलाफत की जा रही है। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी और प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव ने पप्पू यादव की टिप्पणी पर कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वह हिंदू समाज को अपमानित कर रहे हैं। विहिप नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि पप्पू यादव ने अब तक अपने समुदाय के लिए क्या किया है, सिवाय अपनी पत्नी को राज्यसभा भेजने और बेटे को विधानसभा तथा लोकसभा भेजने की कोशिशों के। उनका आरोप था कि पप्पू यादव ने हिंदू समाज के वोट लेकर धोखा दिया और अब उसी समाज को दंगाई और राष्ट्रविरोधी करार दे रहे हैं।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सी आ गई है। जिसके बाद से ही हिन्दू समाज के बहुत सारे लोग पप्पू यादव का विरोध कर रहे है। कुछ लोगों ने सांसद को रामनवमी शोभायात्रा में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद की सदस्य ज्योति कुमारी ने पप्पू यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “अगर सनातन धर्म से इतनी नफरत है तो इसे छोड़ दीजिए और कोई और धर्म अपनाइए। आप जैसे लोग सनातन धर्म में रहेंगे तो यह धर्म का अपमान होगा।” ज्योति कुमारी ने आगे कहा कि पप्पू यादव जैसे लोग देश की सभ्यता और संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि बजरंग दल और विहिप जैसे संगठन इनकी रक्षा करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब से वे पप्पू यादव को ‘भैया’ नहीं कहेंगी, क्योंकि वह इस सम्मान के लायक नहीं हैं।