संजय तिवारी
सासाराम । बिहार की स्थापना के 113 साल पूरे होने पर पूरे राज्य में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जा रहा है l इसी कड़ी में सासाराम में तीन दिवसीय बिहार दिवस महोत्सव की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। डीटीओ राम बाबू, एसडीएम आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय और सीनियर ड्यूटी कलेक्टर ओमप्रकाश लाल ने स्टेशन रोड से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस चौक से समाहरणालय होते हुए न्यू स्टेडियम, फजलगंज तक पहुंची। इसमें संत जोसेफ स्कूल, भारत स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट बैंड के साथ विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 23 मार्च को सुबह 8:00 बजे से न्यू स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होगी l शाम को म्यूजिकल चेयर और स्पून रेस का आयोजन किया जाएगा। रात 6 बजे से स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । 24 मार्च को शाम 5 बजे मल्टी परपस हॉल में सम्मान समारोह के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस मौके पर संत जोसेफ स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, शिक्षा संभाग विभाग से पंकज कुमार, भारत स्काउट एंड गाइड संगठन आयुक्त संजीत कुमार, अमित राठौर, रवि कुमार शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।