संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास) हिंद मजदूर सभा कार्यालय परिसर डालमिया नगर में महान स्वतंत्रता सेनानी और श्रमिकों के मसीहा, वीर बसावन बाबू के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता नागेश्वर जी ने किया । इस अवसर पर वीर बसावन के आदर्शों और क्रियाकलापों पर व्याख्यान और चर्चाएं भी हुई। स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्भुत कार्यो के संदर्भ में भी बताया गया। मजदूरों के हक एवं अधिकारों के लिए उनके संघर्ष की भी चर्चाएं हुई। सनद रहे कि वीर बसावन बिहार सरकार में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ भूपेंद्र नारायण सिंह, रामप्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, विनय चंचल, बिंदा चंद्रवंशी, अरुण कुमार शर्मा, बृज किशोर सिंह, ललन सिंह, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह, बाघा जी उपस्थित थे।कार्यक्रम से पूर्व वीर बसावन के आदमकद मूर्ति पर फूल मालाएं भी अर्पित किया गया। उपस्थित लोगों ने नारा दिया, घर घर में चमन बसाने वाले, वीर बसावन अमर रहे।