डिजिटल टीम, डेहरी। अंसार कॉन्फ्रेंस ने शहर के नील कोठी मुहल्ले में दावते ए इफ्तार का आयोजन किया। इस मौके पर जदयू नेता डॉ निर्मल कुशवाहा ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकता है। इसलिए इस माह में अल्लाह की खूब इबादत करें। अच्छे कर्म करें। धर्म व जाति का भेद किए बिना जरूरतमंदों की मदद करें। आंख, मुंह, हाथ, पैर, दिल, दिमाग से किसी के बारे में बुरा न करें, बुरा न सोचें। जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए लोगों को माफ करें। अपनी गलतियों के लिए भी माफी मांगें। जब इंसान माफ करेगा तभी अल्लाह भी माफ करेगा। रमजान में अल्लाह हर अच्छे कार्य के लिए सामान्य दिनों की अपेक्षा सत्तर गुना अधिक पुण्य देता है। इसलिए भी इस माह का विशेष महत्व है। रमजान में फितरा और जकात की राशि से गरीबों की मदद करें। उनके कर्ज का भुगतान कर उन्हें कर्जमुक्त करें। उन्हें रोजगार के लिए आर्थिक मदद दें ताकि एक गरीब अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। गरीब जकात से ही परिवार के लिए ईद की तैयारी करते हैं। आपका पड़ोसी चाहे किसी धर्म का हो भूखा न रहे। इस बात का ध्यान रखें।
मौके पर अंसार कॉन्फ्रेंस के मुमताज अंसारी, जावेद अंसारी, एकराम अंसारी, तौकीर अंसारी, जावेद, अनवर अनवर, आजाद हुसैन, अख्तर अंसारी, ईशा अंसारी, मुन्ना कुशवाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय, असलम कुरैशी, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पार्षद मुजीब अंसारी, काली बाबू, लल्लू चौधरी, अरुण शर्मा, विनय चंचल, सरफुद्दीन अंसारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चन्द्रवंशी, अंगेश सिंह सहित काफी संख्या में विभिन्न दलों के नेता व रोजेदार शामिल हुए।