
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक
में नवजात बच्चों के इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। संस्थान के डायरेक्टर अनिल कुमार के अनुसार, विश्वसनीयता के साथ साथ बेहतर सुविधाओं के कारण बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, झारखंड के पलामू और गढ़वा के मरीजों को सस्ते दर पर जांच की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही आस पास के शहरी और ग्रामीण इलाको में बल्ड कलेक्शन की सुविधा भी मौजूद हैं। उनका कहना है कि समय समय पर डेहरी-डालमियानगर के इलाकों में फ्री कैम्पस का आयोजन कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है। संस्थान स्वस्थ भारत की परिकल्पना को धरातल पर लाने का काम और इसके लिए प्रयास कर रही है।
चाइल्ड केयर के लिए उपलब्ध हैं बेहतर सुविधाएं
कैनाल रोड स्थित इस संस्थान के द्वारा जीवन ज्योति चाईल्ड केयर यूनिट का भी संचालन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ कुमार अभिषेक.,M.B.B.S., D.C.H(NEONATOLOGIST) और डॉ. दिव्या शिवानी. M.B.B.S. जैसे प्रतिष्ठित और अनुभवी विशेषज्ञों के देख रेख में ओपीडी सेवा चल रही है। जिसमें ऑक्सीजन, वार्मर, जॉन्डिस के इलाज के लिए फोठोथेरेपी, जन्म के समय गंदा पानी पीने पर इलाज, नवजात के सांस लेने में दिक्कत होने पर बेहतर इलाज के साथ वेंटिलेटर, सीपैप, वैक्सिनेशन के साथ साथ ईसीजी जैसे महत्वपूर्ण सेवाएं भी उपलब्ध है।