डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने रविवार को एनिकट रोड स्थित एक निजी मैरिज हॉल में बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर अपना 11वाँ फोटो वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें डेहरी, डालमियानगर, अकोढ़ी गोला, तिलौथू, नौहट्टा, बारुण, सीरीस एवं नवीनगर के दर्जनों फोटोग्राफर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। पटना से आए हुए प्रशिक्षक सोहेल अख्तर ने डेप्थ ऑफ़ फील्ड, प्री रिकॉर्डिंग , वेडिंग शूटिंग एवं लेंस के इस्तेमाल की बारीकियों को बताया। बनारस से आए हुए सुमित की टीम ने वेडिंग एल्बम की जानकारी दी तो
वहीं बनारस से ही आए हुआ कैमरा रिपेयरिंग एक्सपर्ट अनिल वर्मा की टीम ने फ्री में सभी के कैमरे की सर्विस की। कार्यशाला में मॉडल नेहा सिंह की विभिन्न मुद्राओं की तस्वीर सभी ने खींची।
संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया। उन्होंने बताया कि संस्था 2018 से अब तक डेहरी के आसपास के क्षेत्र के फोटोग्राफरों के लिए कार्य करती आई है यह 11वाँ वर्कशॉप है जिसका लाभ क्षेत्र के सभी फोटोग्राफरों ने उठाया।फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बनारसी जोन ने अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य को एवं उनकी पूरी टीम को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित फोटोत्सव 4.0 में सहयोग के लिए मोमेंट से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संस्था के संदीप जयसवाल सोनू कुमार ऋूुराज मौर्यमुकलेश सिंह ,पंकज कुमार, ऋषि निषाद अरुण कुमार सहित भरी संख्या फोटोग्राफर मौजूद थे।