
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के महाराणा गली स्थित ए प्लस किड्स जोन परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। सान्वी और डोरा ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी को अपने मधुर स्वर से रिझाने का प्रयास किया। मौके पर प्राचार्य सुतापा दासगुप्ता ने कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यालय के बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को संस्कार के साथ साथ प्रगति का सारा अवसर दे रहा है। जिससे उनका मानसिक, शारिरिक और बौद्धिक विकास हो सके।
उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेय़ दिया। इस दौरान लेखन, खेल, फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन, ड्राईंग संबंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चें और क्लास में बेहतर करने वाले को सम्मानित किया गया।