
डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी के मां डायग्नोस्टिक सेंटर ने दावत ए इफ्तार आयोजन किया। इस मौके पर प्रोपराइटर कुणाल प्रकाश और रितेश सिंह ने आगज अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकता है। इसलिए इस माह में अल्लाह की खूब इबादत करें। अच्छे कर्म करें। धर्म व जाति का भेद किए बिना जरूरतमंदों की मदद करें। आंख, मुंह, हाथ, पैर, दिल, दिमाग से किसी के बारे में बुरा न करें, बुरा न सोचें। जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए लोगों को माफ करें। अपनी गलतियों के लिए भी माफी मांगें। जब इंसान माफ करेगा तभी अल्लाह भी माफ करेगा। रमजान में अल्लाह हर अच्छे कार्य के लिए सामान्य दिनों की अपेक्षा सत्तर गुना अधिक पुण्य देता है। इसलिए भी इस माह का विशेष महत्व है। रमजान में फितरा और जकात की राशि से गरीबों की मदद करें। उनके कर्ज का भुगतान कर उन्हें कर्जमुक्त करें। उन्हें रोजगार के लिए आर्थिक मदद दें ताकि एक गरीब अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। गरीब जकात से ही परिवार के लिए ईद की तैयारी करते हैं। आपका पड़ोसी चाहे किसी धर्म का हो भूखा न रहे। इस बात का ध्यान रखें। मौके पर डॉ एस पाल, आशीष कुमार, अनिल सिंह, चित्तरंजन शर्मा, मो मुस्तफा, पारितोष श्रीवास्तव, नलिन सिन्हा, रंजू कुमारी, मधु कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।