
डिजिटल टीम, डेहरी। विभागीय पत्र के आलोक में स्थानीय पीएम श्री मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्राओं का मूल्यांकन परीक्षा 2025 का परिणाम को घोषित किया गया। अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा2025 का परिणाम प्रकाशित किया गया। “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2025 बालिका वर्ग में बबली कुमारी कक्षा 8 तथा बालक में कक्षा 8 के छात्र अमन कुमार बने।” विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार की उपस्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी डॉ संजय कुमार सिंह ने परीक्षा फल का प्रकाशन किया तथा तथा अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना एवं बधाई दी। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न होती है और प्रतियोगितात्मक भावना का विकास होता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया साथ ही स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2025 के लिए बबली कुमारी एवं अमन कुमार गुप्ता को मेडल प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मीना देवी सचिव रीता देवी एवं सदस्य ने भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्य किया ।अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में छात्राओं की माता-पिता की उपस्थिति देखी गई तथा अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की जानकारी हेतु उनके प्रति उत्साह नजर आया ।इस अवसर पर वर्ग शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सभी वर्गों के लिए टॉप टेन की सूची को प्रकाशित कर विद्यालय को आकर्षक बनाने का कार्य किया गया। जिसकी सराहना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव के द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका ने छात्रों के माता-पिता का स्वागत करते हुए उनके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को दिखाने का कार्य किया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार चंचल द्विवेदी नरेश प्रसाद प्रेमचंद प्रसाद सुजाता प्रसाद मोनू गुप्ता चिंतामणि कुमारी नसरीन तनवीर अख्तर विभा रानी उपस्थित थे।