
डेहरी आन सोन. अलकतरा घोटाले में रांची सीबीआई कोर्ट द्वारा पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक इलियास हुसैन को तीन साल सश्रम जेल और 15 लाख जुर्माने की सजा सुनाए जाने से राजद नेता गमगीन है वहीं राजग नेताओं में खुशी का है। आधे दर्जन बार विधायक और राज्य में पथ निर्माण मंत्री रहे मोहम्मद इलियास हुसैन 1980 में लोक दल के टिकट पर डेहरी विधान सभा से पहली बार विधायक चुने गए थे ।इसके बाद 1990, 1995, 2000, 2004 और 2015 में वे यहां से राजद की टिकट पर चुनाव जीतते रहे थे। इनकी गिनती राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नौ रत्नों में की जाती रही। उनके सजा होने पर राजद के नगर अध्यक्ष धनंजय यादव ने मोहम्मद हुसैन को सजा होने पर केंद्र सरकार को पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे दुखद बताया और कहा अदालत का फैसला आने में 28 वर्ष लग गए ।वे वृद्ध और बीमार है। उन्हें न्यायालय पर भरोसा है । उच्च न्यायालय से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।
वही राजग़ खेमे में मोहम्मद हुसैन को सजा होने की सूचना मिलते खुशी का माहौल है गत विधानसभा चुनाव में राजग प्रत्याशी रहे रालोसपा नेता रिंकू सोनी ने कहा है कि उनके अपनी करनी का सजा मिला है।वहीं भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजय ओझा ने भी श्री हुसैन को सजा मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है दोनों नेताओं ने कहा है कि न्यायालय पर उनका कोई कमेंट नहीं है न्यायालय ने उनके किए गए घोटाले की सजा दी है ।