
कार्यालय संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सिन्हा के एक जरूरतमंद परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का बीड़ा उठाने की घोषणा के बाद तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। कहा कि सेवही पंचायत के पथरा गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह, मंटू और अन्य परिजन का निधन हो गया था। उनके परिवार के सभी बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उन्होंने स्वयं उठाने की बात कही है। बता दें कि मोहित तिलौथू के प्रतिष्ठित घराने से संबंध रखते हैं। देश और दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के बाद फिलहाल रोहतास जैसे पिछड़े इलाके में सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!