
डेहरी-ऑन-सोन। गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव 2025 के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक, डेहरी-1 श्री कोटा किरण कुमार, डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्री राकेश गोसाई, विद्यालय के निदेशक श्री आर.पी. सिंह और प्रधानाचार्य श्री कुमार सविनय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अनुशासन में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करें, अपनी जिम्मेदारियों को समझें, किताबों से दोस्ती करें, मोबाइल से दूरी बनाए रखें। मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्री राकेश गोसाई ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत झांकी की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने ‘ऐगिरी नंदिनी’, ‘छठ पूजा’ और ‘राधा-कृष्ण’ गीतों पर मनमोहक झांकी व उन्नत बिहार विकसित बिहार पर आधारित कई झांकियां दिखाकर जिसने सभी का दिल जीत लिया। वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 85 छात्रों को मोमेंटो और मेडल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। साथ ही, 400 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कलर बॉक्स, डायरी, नोटबुक और परीक्षा बोर्ड प्रदान किए गए ‘उत्कर्ष’ में नृत्य प्रतियोगिता के शीर्ष 5 डांस ग्रुप को थानाध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इंद्रपुरी थाना के एसआई करन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, भोला यादव, अभिभावक प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, मुखदेव सिंह, जॉइंट प्रेसिडेंट सोनी सिंह, बृजेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अंशुल प्रकाश, संजय सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार, गीता कुमारी, अरविंद कुमार, रितेश कुमार, अंकित पाठक, विवेक कुमार, मनीष, राजेश कुमार, अश्विनी करन, जितेंद्र तिवारी, अनीश, प्रमोद कुमार, निखिल, आर.के. सिंह, सदानंद कुमार, मीरा चौधरी, ज्योति शॉ, शिल्पी शरण, शिल्पी पांडे, संजीव कुमार, तेज नारायण, रंजन, नीलू कुमारी, नेहा गुप्ता, सौंदर्या कांत, अमीषा कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, मोनिका, प्रियंका, मनोज कुमार सहित 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे.