
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के माध्यम से बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सार्थक पहल की जा रही है। निदेशक समीर कुमार का मानना है कि उत्कृष्ट शिक्षा और संस्कार विकसित करने से बच्चों की प्रतिभा को गढ़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल डालमियानगर में दो ब्रांच के अलावा कटार और गंगौली में डीपीएस स्कूल के ग्रुप के स्कूल की शाखा चल रही है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई पाठयक्रम पर आधारित सभी स्कूलों में खेल कुद, साईंस की बेहतर पढ़ाई के साथ साथ प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभा को विकसित करने के लिए साईंस एग्जीबिशन के साथ साथ प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि बदलते समय के साथ अध्यापन के तरीको को भी बदला गया है। इसके अलावा बच्चों के माता पिता के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए विद्यालय परिवार फीडबैक देता है। जिससे उनकी पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके औऱ वो बेहतर प्रदर्शन कर सके।