
डेहरी ऑन सोन. शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों में सुदूर इलाकों में भी पुलिस जनता दरबार लगाएगी। भूमि विवाद समेत अन्य मामलों पर भी सुनवाई होगी। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश के अनुसार जनता दरबार का दायरा अब केवल थाने तक सीमित न रहकर सुदूर इलाकों में भी लगाया जाएगा। इससे फरियादी और पीड़ितों की शिकायत का समय पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जनता दरबार को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाएगा ।अब तक जनता दरबार केवल शनिवार को थानों में आयोजित किया जाता था। लेकिन अब वरीय अधिकारी खुद दूर दराज की इलाकों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि रोहतास ,भोजपुर, बक्सर और कैमूर जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह सुदूर इलाकों में जाकर जनता दरबार लगाए ।अब तक जिलों के एसपी अपने कार्यालय में लोगों से मिलकर शिकायतों पर कार्रवाई करते थे ।लेकिन अभी थानों के सुदूर इलाकों में जाकर जनता दरबार आयोजित करेंगे और आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक व्यवस्था के तहत प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है ।जिसमें थानेदार और अंचल अधिकारी स्तर के अधिकारी भी शामिल होते हैं। इस दौरान खासकर भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाता है।
डीआईजी बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी थानेदारों को रोजाना सुबह 11 से 2 बजे तक थानों में उपस्थित रहने और जनता की शिकायतों को सुनने का भी निर्देश दिया गया है।
डीआईजी ने कहा की नई व्यवस्था के तहत वरीय पुलिस अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर जनता दरबार लगाएंगे इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ेगा और समस्याओं का समाधान तेज गति से किया जा सकेगा ।इस पहल से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध बनाया जा सकेगा और आम लोगों को त्वरित न्याय मिलने का रास्ता साफ होगा।