
डेहरी आन सोन (रोहतास )। इन्द्रपुरी बराज से रबी फसलों के लिए पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है।खरीफ फसलों के लिए एक जून से पानी की आपूर्ति शुरू होगी। रबी फसलों के लिए गत 25 दिसंबर से पानी की आपूर्ति प्रारम्भ हुआ था । इंद्रपुरी बराज से पच्छिमी व पूर्वी संयोजक नहरो व वितरणी के माध्यम से रोहतास ,बक्सर ,भोजपुर ,कैमुर,औरंगाबाद ,अरवल,जहानाबाद व पटना जिलों में पटवन होता है । जल संसाधन बिभाग के मुख्य अभियंता ब्रजेश मोहन के अनुसार इस बार रबी फसलों के लिए उत्तर प्रदेश के रिहन्द जलाशय से मांग के अनुसार पानी की आपूर्ति की गई । अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस कारण 98 प्रतिशत से अधिक फसलों की सिचाई को पानी आपूर्ति हुई है।
उन्होंने बताया कि आगामी 1 जून से खरीफ फसलों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशानुसार रबी फसलों के लिए 10 अप्रैल तक पानी देना है ।लेकिन आठ जिलों में फैले सोन नहर कमांड क्षेत्र में पानी की मांग नही होने पर एक सप्ताह के बाद आपूर्ति बंद कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष रबी फसलों के 2 लाख 67 हजार 968 हेक्टेयर भूमि में सिचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुआ है। लेकिन निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि रिहन्द जलाशय के जल बिधुत केंद्र के चलने से बराज पर आज भी लगातार पानी पहुच रहा था ।आज भी बराज से ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से प्राप्त तीन हजार क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है ।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बाणसागर जलाशय से केंद्रीय जल आयोग से सोन नदी के लिए निर्धारित 10 लाख एकड़ फीट पानी सुरक्षित है। जिसे जरूरत पड़ने पर खरीफ फसलों के लिए मांग किया जाएगा।