
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। लोकतांत्रिक पार्टी (बीएनपी) के नेता राम गोविंदधर दूबे ने एक खुला पत्र जारी कर सरकारी विभागों में व्याप्त कमियों को उजागर किया है। उनका कहना है कि वन विभाग, सरकारी कार्यालय और राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। आम लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इन सब मुद्दों पर आम लोगों से सरोकार जोड़कर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी विभाग के अधिकारी औऱ कर्मी कमीशनखोरी में पूरी तरह लिप्त हैं। कई मामलों में कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रभाव के दम पर आम जन के सरोकार वाले काम को रोका जा रहा है।