
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंसी चाचा जी का शहादत दिवस के मौके पर कानू-हवाई अधिकार रैली की तैयारी को लेकर डेहरी के एनिकट में बैठक की गई। इस मौके पर बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आरती गुप्ता ने कहा कि 13 अप्रैल को पटना के मिरल हाई स्कूल के मैदान में अधिकार रैली का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गणना कराई है उसके अनुसार वैश्य समाज के सबसे बड़ी उपजाति कानू-हवाई है, और अति पिछड़ा वैश्य समाज में सबसे बड़ी जाति कानू-हवाई है, राजनीतिक रूप से आबादी के अनुसार अधिकार नहीं मिल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गुप्ता जी ने रोहतास जिले में अधिकार की बात रखी, तो उन्होंने कहां कि निश्चित तौर पर हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सम्मान दिलाने का काम करेंगे। गुप्ता ने कहां की आबादी के अनुसार हक मिलना चाहिए और इस जिले से पांच हजार की संख्या में लोग पटना पहुंचेंगे।
मौके पर अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता, पलवाइया बाबा गणिनाथ जी के मुख्य संचालक श्री गंगा बाबू जी, जदयू के वरिष्ठ नेता श्री गणेश कानू, काजू गुप्ता, रामबली शाह, ओमप्रकाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, डॉक्टर मनोरंजन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।