
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के दिल्ली कैंट थाना इलाके के किबरी पैलेस मेन रोड पर रविवार देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी चाकू से वार कर दिए और घायल होकर सड़क पर गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना बीती देर रात साढे़ नाै बजे की है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि घायलों की पहचान अमित (20) और विजयलक्ष्मी (19) के रूप में हुई है।लड़की नांगलदेव में रहती है जबकि लड़का दिल्ली कैंट में कपड़े की दुकान में काम करता है। सूत्राें के अनुसार, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है। जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले एक साल से बाेल चाल बंद थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सिरफिरा प्रेमी चीखता-चिल्लाता हुआ अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा और पलक झपकते ही उस पर चाकू से वार कर दिया। प्रेमिका का गला कटते ही खून की धार बहने लगी और वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपित ने अपने सीने समेत कई जगह चाकू घोंपकर खुद को भी मौत के हवाले करने की कोशिश की। कुछ देर तक दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े रहे, कुछ देर बाद राहगीरों ने युवती के गले से बह रहे खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा। पुलिस के अनुसार लड़की की मां घरों में साफ सफाई का काम करती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।