
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के दिल्ली कैंट के किर्बी पैलेस इलाके में रविवार देर रात दोस्ती तोड़ने पर गुस्साए सनकी युवक ने बीच सड़क पर युवती को चाकू मारा था। युवती से पूछताछ के बाद इस बात खुलासा हुआ है। वहीं आरोपित ने पीड़िता पर चाकू से हमला करने के बाद आत्महत्या के इरादे से खुद पर भी चाकू से कई वार किए थे। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दिल्ली कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक को उपचार के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ ओल्ड नांगल राय, पंखा रोड, दिल्ली कैंट में रहती है। जबकि आरोपित 20 वर्षीय अमित अपने परिवार के साथ 1/64, सदर बाजार, दिल्ली कैंट में रहता हैं। युवती, उसका भाई और आरोपित तीनों सदर बाजार, दिल्ली कैंट स्थित साड़ी की दुकान वरुण साड़ी पर सेल्स का काम करते हैं। तीनों की अच्छी दोस्ती है और उनका एक दूसरे के घर आना जाना है।
एक साल से थी दोस्ती
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती और आरोपित अमित के बीच पिछले एक साल से दोस्ती थी। लेकिन युवती अमित के व्यवहार से परेशान थी, जिसके चलते युवती उससे दोस्ती तोड़ना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रविवार रात अमित ने युवती को मिलने के लिए किर्बी पैलेस बस स्टॉप पर बुलाया। रात करीब 9.30 बजे युवती अमित से मिलने के लिए वहां पहुंची, जहां दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस बीच अमित ने युवती पर हमला कर दिया। आरोपित ने उसकी गर्दन, पेट, कमर और छाती पर पांच से छह वार किए। जिसके बाद आरोपित ने आत्महत्या के लिए खुद पर भी चाकू से दो वार किए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को फुटपाथ पर पड़ा देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का ऑपरेशन किया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
एक बार फिर तमाशबीन बनी पब्लिक
सूत्रों के अनुसार जिस जगह यह घटना हुई वहां काफी भीड़ थी। रोड के दोनों तरफ गाड़ियां चल रही थी। तभी आरोपी ने बीच रोड युवती के ऊपर चाकू से हमला किया। युवती शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश नहीं की। वहीं घटना के बाद जब दोनों गिर गए तो पब्लिक के लोग सहायता के लिए पहुंचे। वहीं घटना के बाद लाेगाें ने घायलाें काे वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल किया। वहीं घटना में पीड़िता की मां सरोज ने बताया कि उनकी बेटी आरोपित को भाई बोलती थी। उनकी बेटी, बेटा और आरोपित एक साथ कपड़े की दुकान में काम करते थे।