
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के धनांव गांव में दो नाबालिग छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना और दुष्कर्म के प्रयास की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने कड़ी निंदा की है। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता तुषार चंद्रवंशी ने कहा कि इस तरह के अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी। उन्होंने पीड़िताओं के परिजनों की राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो और सांसद उपेंद्र कुशवाहा से फोन पर बातचीत भी कराई। इस मामले में उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है। कहा है कि पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया जा रहा है। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस मौके पर आरएलपी नेता मंटू सिंह भी मौजूद थे। आरएलपी नेताओं का कहना है कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को मदद का भरोसा दिया गया है। इलाज के अलावा कानूनी परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।