
तिलौथू, रोहतास: ग्राम सरैया में श्री राम नवमी महोत्सव के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार को संध्या 6 बजे से 12 घंटे का अखण्ड हरि कीर्तन का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे-बच्चियाँ ने संगीतमय राम नाम का हरि कीर्तन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं और बच्चियों के द्वारा की गई, जिन्होंने राम नाम की मधुर धुनों पर झूमते हुए संकीर्तन किया। रात्रि 11 बजे के बाद युवाओं ने हरि कीर्तन की कमान संभाली और पूरे वातावरण को राम नाम की गूंज से महकाया। युवाओं ने संगीतमय धुन पर भक्ति भाव से संकीर्तन किया, जिससे स्थल पर उमड़ती भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई और भक्तिभाव से झूमने लगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शन और पूजा का भव्य आयोजन किया गया। रातभर संकीर्तन के साथ-साथ राम नाम की गूंज से वातावरण पवित्र और आनंदमय रहा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भोजन का आनंद लिया और राम धुन पर झूमते हुए नृत्य किया। अखण्ड हरि कीर्तन का समापन हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य ने दिया आभार:
समिति के संयोजक हंसराज कुमार ने सभी सनातनी समाज को साधुवाद देते हुए इस पावन आयोजन में सहयोग के लिए बधाई दी। वहीं समिति के सचिव और मुखिया संजय चौधरी ने प्रखंडवासियों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अनुमोदन धारी उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता ने इस विराट आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सनातन समाज, समर्पित कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस भव्य आयोजन में विजय कुमार, भोला, रितेश, जेपी, अभय, उमेश, राहुल, रोहित, अजीत, पवन, नितीश, सुमित, अंकित, रवि, संजीव, सोनू, अमन, अभिषेक, धनंजय इलू सहित दर्जनों श्रद्धालु और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। यह पावन आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि समाजिक एकता और भक्ति के भाव को भी प्रगाढ़ किया।