
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रामनवमी के मौके पर रोहतास गढ़ पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक जोगिया मान गुफा के नाम से पर भक्तों ने परमहंस दयाल स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान आरती पूजन अर्चन किया | इस मौके पर अवधविहारी मितवा, सुनील कु. सिंह, मनोज वर्मा ,गप्पू स्वर्णकार, मोहन प्रसाद, शुभम सिंह, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, अवधेश यादव ,श्रवण कुमार, पृथ्वी उरावँ आदि स्थानीय भक्तगण शामिल हुए |