
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा प्रखंड के परक्षा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने डीएम को एक आवेदन देकर भूमि विवाद के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीण रामजीत महतो, सुनील प्रजापति, विजय प्रजापति औऱ द्वारिका यादव ने कहा है कि सासाराम के एडीजी कोर्ट में 30 वर्षों से 5 एकड़ से ज्यादा भूमि का मुकदमा चल रहा है। आवेदकों का कहना है कि रैयतों के पास कब्जा के साथ साथ केवाला औऱ अन्य कागजात मौजूद हैं। आरोप है कि 70 साल से खेती कर रहे भोला प्रजापति की भूमि में लगी फसल को दबंगों ने नष्ट कर दिया। आवेदकों ने वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों और स्थानीय दबंगों पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!