
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के कापसहेड़ा इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। हादसे में टोयोटा ग्लैंजाें के ड्राइवर की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीती देर रात 10:25 बजे थाना कापसहेड़ा में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि गाड़ी में आग लगी है और गाड़ी में परिवार फंसा हुआ है। घटना बिजवासन फ्लाईओवर के पास की है। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची।
पुलिस ने घटथास्थल पर पाया कि एक कार टोयोटा ग्लैंजा में आग लग गई है। मौके पर दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। निरीक्षण करने पर पाया गया कि कार की चालक सीट पर एक अधजला शव है। स्थानीय राहगीरों से पूछताछ करने पर पता चला कि कार बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका-एक्सप्रेसवे की ओर जा रही थी और चलती कार में अचानक आग लग गई और चालक बाहर नहीं आ सका। पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक संदीप परिवार के साथ पालम विहार में रहता था। उसका आरके पुरम में टैक्सी परिवहन व्यवसाय है। घटना के दौरान वह अपने कार्यलय से घर लौट रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।