
पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल (हि.स.)। जिला के डुमरिया घाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर टंगी दूध के केन में छुपा कर ले जाए जा रहे करीब 66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है,जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र स्थित कमले बलिया गांव के कृष्ण मोहन राय के पुत्र रोहित राय के रूप में हुई है।
बताया गया कि इसने अपने होंडा शाइन बाइक पर यूपी से दूध ढोने वाली केन में छुपा कर 372 पीस ऑफिसर चॉइस फ्रूटी शराब को लोड कर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था।जिसकी गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में दरोगा राहुल देव वर्मा सहित पुलिस बल के जवानो ने दबोच लिया।