
डेहरी ऑन सोन (रोहतास). सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा संसद में महाराणा सांगा पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद बुधवार को कॉल डिपो स्थित वीर कुंवर सिंह चौक से कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्थान ने आक्रोश मार्च निकाला।
आक्रोश मार्च में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहां कि वीर महायोद्धा देशभक्त राजा राणा संग्राम के ऊपर लोकसभा में सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा टिप्पणी करना शर्मनाक है। ऐसे सांसद के विरुद्ध करवाई होनी चाहिए जो देश भक्त पर अभद्र टिप्पणी से देश आहत है जो अपने ऊपर 80 घाव के बावजूद देश की रक्षा करने वाले वीर योद्धा बलिदानी जो अपने मातृभूमि के रक्षा के लिए लड़ते रहे राणा सांगा व्यक्ति नहीं देश के धरोहर हैं धरोहर के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है राणा सांगा के इतिहास को बदनाम नहीं बल्कि देश की इतिहास को बदनाम करने की प्रयास है। रामजीलाल सुमन का जब जन्म हुआ होगा तब उनके मां पिता बड़े ही शौक से उनका नाम राम जी के लाल रखे होंगे मगर आज उनके माता-पिता जी जहां कहीं भी होंगे वह अपने पुत्र के नामकरण पर अफसोस करते होंगे।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि राणा सांगा क्षत्रिय राजपूत नहीं बल्कि देश के वीर योद्धा बलिदानी महापुरुष थे जो देश के लिए लड़ना और प्राण देना जानते थे। ऐसे महापुरुष पर देश के संसद में टिप्पणी करने वाले संसद की सदस्यता जानी चाहिए।
वहीं पूर्व विधायक सतनारायण यादव ने कहा देश और धरोहर के ऊपर टिप्पणी करने वाले लोगों को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
आक्रोश मार्च से पहले पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और आलोक कुमार सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। आक्रोश मार्च वीर कुंवर सिंह चौक डेहरी बाजार पाली रोड स्टेशन रोड कैनाल रोड से अंबेडकर चौक मार्च को समाप्त किया गया।
कार्यक्रम में राजपूत करणी सेवा के प्रदेश प्रभारी पप्पू सिंह, लोजपा नेता राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, राजन सिंह, अमरेंद्र प्रताप वर्मा,अंबुज सिंह, विनोद सिंह, राघवेंद्र सिंह, सिंटू सिंह, मारकंडेय सिंह, अश्विनी सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह,अरुण सिंह, रजनीश सिंह काला कुर्ता,भगवा गमछा और हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए आक्रोश मार्च में शामिल हुए।