
-कई दुकानें और वाहन जलकर खाक, 50 से अधिक घायल
पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल (हि.स.)।जिले
रक्सौल शहर से सटे नेपाल के प्रमुख शहर वीरगंज के छपकैया में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ।जिसमे कई दुकानें और वाहन जलकर राख हो गये।
इस दौरान हुई झड़प में 50 से अधिक घायल बताये जा रहे है। बताया गया कि हनुमान जयंती के मौके पर वीरगंज के छपकैया इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब धार्मिक जुलूस के दौरान अचानक तनाव भड़क उठा। छपकैया चौक के पास शोभायात्रा गुजर रही थी, तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे माहौल बिगड़ गया और देखते ही देखते हिंसक झड़पें शुरू हो गईं।
घटना के दौरान जायका बिरयानी’ समेत कई दुकानों में आग लगा दी गई, साथ ही कई मोटरसाइकिलें भी जलकर खाक हो गईं। चश्मदीदों के अनुसार, स्थिति इतनी भयावह हो गई कि लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
इस हिंसक झड़प में अब तक 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना में नेपाल पुलिस के कई जवान भी घायल बताये जा रहे है। पत्थरबाजी के बाद और हिंसा भड़क गई। जिसके बाद अन्य जगह भी हिंसक झड़प शुरू हो गया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।
स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर कई आंसू गैस छोड़े जा रहे है।फिलवक्त प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दी है।वही नेपाल पुलिस व नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवान पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रही है।