
डिजिटल टीम, डेहरी। बिहार सरकार के जातिय जनगणना में वैश्य समाज के सबसे बड़ी उपजाति कानू-हवाई है। इसके बावजूद राजनीतिक रूप से आबादी के अनुसार अधिकार नहीं मिला। इसके लिए राजनीतिक एकता दिखाई जा रही है। भाजपा नेत्री आरती गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंसी चाचा जी का शहादत दिवस पर कानू-हवाई अधिकार रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में हुई इस रैली में रोहतास जिले के तिलौथू, डेहरी, सासाराम, जमुहार, नोखा, मालियाबाग, संझौली, बिक्रमगंज से करीब दो हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है।