
डेहरी आन सोन। नगर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने डेहरी बाजार श्री हनुमान मानस मंदिर के प्रागंण मे हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा से हुआ। हनुमान जी कि विधवत पूजा अर्चना किया गया।
पूजा पर बैठे विहिप के भोला चौहान, अर्जुन प्रसाद केशरी, चंदन गुप्ता, नीरज कुमार,रवि गुप्ता ने पूजन के बाद सामुहिक आरती किया गया। डेहरी नगर के सभी हनुमान भक्तों महीला एवं पुरुषों के साथ 11 बार हनुमान चालीसा पाठ गाया गया। किन्नर समाज कि मंडली द्वारा प्रभू श्रीराम जी एंव हनुमान जी के कई गीत गाये गए।
बजरंग दल नगर संयोजक अमर सिन्हा के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव हनुमान जी के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह भारत के विभिन्न भागों में परंपरानुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था यह माना जाता है। बजरंग दल प्रान्त सुरक्षा प्रमुख दीपक दास ने बताया कि विष्णु जी के राम अवतार के बाद रावण को दिव्य शक्ति प्रदान हो गई। जिससे रावण ने अपनी मोक्ष प्राप्ति हेतु शिवजी से वरदान माँगा की उन्हें मोक्ष प्रदान करने हेतु कोई उपाय बताए। तब शिवजी ने राम के हाथों मोक्ष प्रदान करने के लिए लीला रचि। शिवजी की लीला के अनुसार उन्होंने हनुमान के रूप में जन्म लिया ताकि रावण को मोक्ष दिलवा सके। इस कार्य में रामजी का साथ देने हेतु स्वयं शिवजी के अवतार हनुमान जी आये थे, जो की सदा के लिए अमर हो गए। रावण के वरदान के अनुसार उन्हे मृत्यु के साथ साथ उसे मोक्ष भी दिलवाया। प्रांत सेवा प्रमुख पंकज कुमार उर्फ गोपी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लोग हनुमान मन्दिर में दर्शन हेतु जाते है। कुछ लोग व्रत भी धारण कर बड़ी उत्सुकता और ऊर्जा के साथ समर्पित होकर इनकी पूजा करते है।
लोगो के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मे नीरज कुमार, रणधीर कुमार, पवन कुमार, सन्नी कुमार, करण कुमार, कल्लू कुमार, सुनिल सिंह, ऋषि राज, आदित्य कुमार, मोनू कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, देवा कुमार आदि मौजूद थे।