
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ अनुमंडल ने निकाला भव्य शोभा यात्रा, जय भीम के नारों से गूंजा शहर
डेहरी ओन सोन। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती धुमधाम से मनाया गया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशांक शिवशेखर, शशि कुमार, जनार्दन पासवान, नीरज कुमार छोटे लाल, दिनेश कुमार, ललन पासवान, पूर्णवासी पासवान, राजाराम पासवान, दुसाध जागृति संस्कृति चेतना मंच के अध्यक्ष संजय पासवान, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भैया राम भारती, बाबू जगजीवन हॅॉस्टल डेहरी के दीपक कुमार अजीत कुमार विकास,छात्र नायक विकास कुमार, सम सोसाइटी आॅफ इंडिया के संस्थापक गिरिजाधारी पासवान, रालोमो नेता अनुज कुशवाहा,मदन चन्द्रवंशी,पिन्टु राम, लोजपा नेता अमित पासवान, विकास पासवान, काश्मीर ,रवि पासवान, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ निर्मल कुशवाहा, आर एस के स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, बासपा नेत्री सोना केसरी, सुनील राम,सहित कई लोगों ने अम्बेडकर चौक पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ अनुमंडल के अध्यक्ष शशांक शिव शेखर के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो डेहरी बाजार होते हुए कर्पूरी चौक पर पहुंच कर माल्यार्पण किया। शोभा यात्रा पाली रोड स्टेशन रोड़, चुना भट्ठा कैनाल रोड होते हुए पुनः अम्बेडकर चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
जदयू नेता डॉ निर्मल कुशवाहा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत कहा कि शिक्षा समानता और न्याय के बल पर समाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। इस मौके पर प्रमोद पासवान पीर मोहम्मद में दुर्गेश कुमार गुड्डू कुमार, मास्टर अखिलेश सिंह, पिंटू पासवान स्नेही राम राजेंद्र राम, जन अधिकार पार्टी के सरफुद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
वहीं अकोढी़ गोला मे दलित अधिकार मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती धुमधाम से मनाया गया। उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर रविंद्र राम, सुरेंद्र राम अयोध्या पासवान संजय दास रामप्रवेश राम राम केशी राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित।