
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार राजधानी में पहले से जारी बिजली सब्सिडी को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। साथ ही सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली में सीएनजी ऑटो बंद नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इस संबंध में एक विशेष प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लिया गया।
दिल्ली सचिवालय में बिजली मंत्री आशीष सूद ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक में पावर सब्सिडी को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। एक विशेष प्रस्ताव के तहत दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों, वकीलों के चैंबर्स और वर्तमान के घरेलू उपभोक्ताओं को पहले की तरह सब्सिडी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद से अफवाह फैलाई जा रही थी कि सब्सिडी समाप्त कर दी जाएगी। उन्हें लगता है कि आज के फैसले से इन अफवाहों पर रोक लग जानी चाहिए।
इसके अलावा परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भी स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी नीति पर विचार कर रही है। यह अफवाह फैलाई जा रही है कि दिल्ली में सीएनजी ऑटो बंद कर दिए जायेंगे। वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि दिल्ली में पहले की भांति ऑटो रिक्शा चलते रहेंगे।