
तिलौथू । श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार की रात राखियान बीघा गांव के खेल मैदान में समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ विधायक जी के नेतृत्व में दुगोला चैता का महा मुकाबला का आयोजन किया गया । जिसमें अरवल एवं बक्सर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी लोकगीत के मशहूर गायिका रिमझिम कुमारी की प्रस्तुति “सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं ” इससे पूर्व दोनों टीमों के व्यास ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही है । कहां की श्री राम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर इस गीत को गया गया था। जिसके पश्चात यह हमारी संस्कृति का हिस्सा हो गया ।इस लोकगीत को बचाने का पूरे भोजपुरी समाज के कलाकारो ने विडा उठाया है । इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर निर्मल सिंह एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया ।इस अवसर पर डॉक्टर निर्मल सिंह ने कहा कि चैत का महीना पावन महीना है । इसी महीना में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म हुआ था । चैत्र समाज की पुरानी परंपरा है ।यह हमारी संस्कृति की पहचान है ।यहां के युवाओं ने अपनी संस्कृति को बनाए रखा है। यह सराहनीय और अनुकरणीय है ।ऐसे आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा और मेलजोल बढ़ता है ।वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने कहा कि यहां के युवाओं का यह प्रयास अनुकरणीय है। मंच का संचालन पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं रालोमो के जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने किया ।
उसके बाद चैता की शुरुआत अरवल से हुई । इसके व्यास के राग भैरवी पर प्रस्तुत चैता की दर्शकों ने खूब सराहा ।यह कार्यक्रम सुबह 5 बजे तक चलता रहा । जिस पर श्रोता रात भर झूमते नजर आए । संपूर्ण चैता गायन के उद्घोषक के रूप में मशहूर उद्घोष खालिक थे। कार्यक्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार, भाजपा नेता छोटी ओझा, ऋतुराज उपाध्याय, मंतोष शुक्ला, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,राजकुमार सिंह, सूरज देव यादव, चंदेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।