
डेहरी आन सोन। न्यू डिलिया निवासी कुसुम देवी ने अपनी बहू की मां,भाई व अन्य पर पिटाई कर घायल करने की प्राथमिकी कराई है। पुलिस के अनुसार कुसुम देवी के छोटे बेटे अनिल प्रसाद की शादी सासाराम के शोभागंज निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री रिंकी कुमारी के साथ नवंबर 2024 में हुई थी। मैंके आने पर कुछ दिन ठीक-ठाक रहने के बाद पति व अन्य से अनावश्यक विवाद करना गाली गलोज करना प्रारंभ किया ।इसके बाद वह मायके चली गई 14 मार्च को वह मायके से यहां ससुराल आई। कुछ दिन ठीक रहने के बाद उत्पाद मचाना शुरू किया। वह अपने पति को प्रतिदिन घूमने के लिए डेहरी बाजार चलने को बोलती थी। पति मजदूरी कर पालन पोषण में लगे रहने के कारण नियमित बाजार घुमाने में असमर्थता जताता था। जिसे ले उसने ससुराल में अनावश्यक विवाद प्रारंभ किया। गुरुवार को उसने यहां अपनी मां और भाई को बुलाई। वे आते ही कुसुम देवी पर हमला बोल दिए। मारपीट करने लगे उसकी आवाज सुन बड़ी बहू कमलावती देवी बचाने आई उसको भी मारपीट किया गया। छोटी बहू ने भी सर पर मारा जिससे उसे काफी गंभीर चोट लगी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!