
पटना: पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ अंशुमान ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे संपति और भूमि संबंधित कानूनों के बारे में आम जनता को सही और सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध कराए. राजेंद्र सभागार में एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में न्यायमूर्ति ने वकीलों को कहा कि जमीन और संपति संबंधित समस्याओं और नियमों को आम नागरिक तक पहुंचाना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विषय पर संबोधन भाषण दिया,उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने विषय प्रवर्तन करते हुए न्यायमूर्ति और वकीलों से विधि की जानकारी को प्रसारित करने का सुझाव दिया। वकीलों ने इस तरह का वार्तालाप को निचले स्तर की अदालतों में शिविर के रूप में आयोजित करने की मांग की. महा सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह ने धन्यवाद भाषण दिया।