
बेतिया। पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया की पुलिस लाइन में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। सिपाही परमजीत ने अपने ही मित्र जवान सोनू कुमार पर लगातार 11 गोलियां चलाई, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई है।
बेतिया पुलिस लाइन में गोलियों की आवाज सुन पूरा पुलिस लाइन दहल उठा और रात्रि पहर अफरा-तफरी का माहौल हाे गया। आरोपित सिपाही परमजीत घटना को अंजाम देने के बाद राइफल लेकर छत पर चढ़ गया, जहां से उसे काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया। जहां पुलिस पूछ ताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोनू और परमजीत के बीच परिवार को लेकर आपसी झगड़ा चल रहा था।