
डेहरी आन सोन: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। डेहरी में शुक्रवार को देर शाम डेहरी थाना चौक पर हाथों में कैन्डल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में कैंडल लेकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
भारतीय सेना के साथ है अल्पसंख्यक समुदाय
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भारत सरकार, पाकिस्तान पर हमला करे। एक-एक अल्पसंख्यक मुसलमान इंडियन आर्मी के साथ इस हमले में साथ देगा।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मो एकराम अंसारी ने कहा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।अल्पसंख्यक समुदाय एक मजबूत संदेश दे रहा है कि भारत की सरकार पाकिस्तान पर हमला करें। हमले में एक-एक मुसलमान भारतीय आर्मी के साथ खड़ा है। कुछ लोगों के द्वारा मामले में गलत तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा है। दअरसल पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई थी।इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में सरफुद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, मोहम्मद अंसारी, पाडो अंसारी, नौशाद आलम, शहजाद आलम, जफर हुसैन, सोनू आलम, शेख तारिक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।