
डेहरी आन सोन. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी डा सत्यप्रकाश के पिता मिथिलेश प्रसाद 80 वर्ष का रविवार को यहां निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डीआइजी आवास पर वे अंतिम सांस ली। वे नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के निवासी थे। निधन की खबर सुनकर रोहतास डीएम,उदिता सिंह औरंगाबाद डीएम श्रीकान्त शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल , एसपी रौशन कुमार, बी सैप कमांडेंट लिपि सिंह , एएसपी कोटा किरण कुमार,एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी आवास पहुंचे। सभी ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। अंतिम संस्कार सोन नदी पाली घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के अलाव जनप्रनिधि और स्वजन शामिल हुए। डीआइजी ने बताया कि पिता वरीय उप समाहर्ता थे। कई जिलों में कई प्रशासनिक पदों पर नौकरी की। ईमानदारी और कड़क अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। गांव से काफी लगाव था।