
*विभिन्न विभागों के डेढ करोड़ रूपये की हुई वसूली
संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास) जिला व्यवहार न्यायालय मे शनिवार 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सुबह 10:30 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन, जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण तिवारी, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष जगदंबा सिंह एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार कृष्णदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सिरिस्तेदार मनोज पाण्डेय ने किया। इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार मौजूद थे।राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर पक्षकारों की सुविधानुसार कुल 08 बेंच बनाए गए थे। पक्षकारों की सुविधा हेतु चिकित्सा, पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी।राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 501 मामले निबटाये गये।
बेंच संख्या- 1 में मोटर दुर्घटना के वाद हेतु नियुक्त एडीजे बिजयेन्द्र कुमार रॉय एवं अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने निपटाए 06 मामले
बेंच संख्या -2 में यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, सिंडिकेट बैंक, को ऑपरेटिंव बैंक, भूमि विकास बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, हीरो फाइनेंस वगैरह बैंक हेतु नियुक्त एडीजे संतोष कुमार एवं अधिवक्ता मधु कुमारी ने निपटाए 43 मामले
बेंच संख्या-3 में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शिवसागर, कोचस, करगहर, नोखा, चेनारी ,शिवसागर के मामले हेतु नियुक्त एडीजे उमेश राय एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह ने निपटाए 175 मामले
बेंच संख्या-4 में पारिवारिक वाद, एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, चोलामंडलम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के मामले हेतु नियुक्त एडीजे कुमारी ज्योत्सना एवं अधिवक्ता मीना कुमारी ने निपटाए 48 मामले
बेंच संख्या-5 में सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय वाद,भू अर्जन वाद, एवं लेबर केस हेतु नियुक्त एडीजे प्रहलाद कुमार एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश पांडेय ने निपटाए 10 मामले
बेंच संख्या-6 में सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय वाद, माप तौल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वन वाद, ट्रैफिक चालान के मामले हेतु नियुक्त सब जज शिल्पा प्रशांत मिश्रा एवं अधिवक्ता नीतू कुमारी ने निपटाए 48 मामले
बेंच संख्या-7 में सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय वाद, अपने कोर्ट एवं अमित कुमार पांडेय के रिक्त कोर्ट, पंजाब नैशनल बैंक, ग्राम कचहरी, एन आई ऐक्ट एवं टेलीफोन वाद हेतु नियुक्त एसडीजेएम सुधीर कुमार पासवान एवं अधिवक्ता राजकुमार सिंह ने निपटाए 152 मामले
बेंच संख्या-8 में सभी प्रकार के सिविल सुलहनीय वाद हेतु नियुक्त प्रथम मुंसिफ प्रियांशवी सिंह एवं अधिवक्ता बिनोद शर्मा ने निपटाए 19 मामले।