
*मध्य विद्यालय बौलिया में मनाया गया वार्षिक उत्सव
संजय तिवारी
नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बौलिया में वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिला पार्षद सुदामा राम, प्रखंड शिक्षा प्रभारी पदाधिकारी प्रिंस कुमार, राधासूत सिन्हा, देवनन्दन महतो, राम उदय नारायण सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी, बिरेंद्र राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन रवींद्र कुमार एवं सहयोग प्रदीप कुमार ने किया। वार्षिक उत्सव में बच्चों की ओर से कई आर्ट किया गया जिसमें नृत्य, गीत संगीत संभाषण सहित कई आर्ट किया गया। वही स्कूल प्रशासन की ओर से वेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ ईयर सूरज कुमार, मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट रूपेश कुमार, वेस्ट क्लास मॉनिटर अर्चना कुमारी, वेस्ट सिंगर गौरव कुमार, वेस्ट डांसर मीनाक्षी कुमारी, मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट अर्चना कुमारी , वेस्ट स्पोर्ट मैन पंकज उरांव, वेस्ट अटेंडेंस अवार्ड शिवम कुमार, वेस्ट आर्टिस्ट राहुल उरांव, वेस्ट प्लेयर बिकास कुमार सहित अच्छे उत्कृष्ट प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो और मेडल दे कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में प्रतिभा एवं उनका आत्मा विश्वास निखरता है। वार्षिक उत्सव छात्रों को एक साथ काम करने तथा बेहतर नेतृत्व करने और विभिन्न संस्कृतियों को समझने में छात्रों को अपने अध्यापकों से लगाव, एवं उनसे सीखने का मौका देता है । छात्रों को उत्तम विद्यार्थी बनने का प्रेरणा करता है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय के प्रगति का प्रतीक माना जाता है। विद्यालय के जीवन में एक नई ऊर्जा के बीच एकता सकारात्मक उपयोग करने का अवसर होता है। और साथ ही अभिभावकों को स्कूल की गतिविधि और बच्चों की प्रगति भी पता चलता है। मौके पर पद्दूम प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक देवी दयाल वर्मा, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमेर कुमार सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, महेन्द्र प्रसाद,बृजेश मिश्रा, कुसुम कुमारी, तमन्ना परवीन, नसरीन बीबी, लतीफ खलीफा सहित कई शिक्षक और शिक्षिका , छात्र छात्राएं मौजूद थे।