
*विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक तैयारी में तेजी लाने का दिया निर्देश
संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास) शनिवार को सासाराम के विश्वकर्मा मोड़ स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्र प्रभारीयों के साथ जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर से जिला स्तर तक की तैयारी का विवेचना करना, तैयारी में तेजी लाना तथा उन्हें तीव्र करने के लिए आवश्यक रूपरेखा निर्धारित करना था। इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सभी को ‘2025’ में “225” फिर से नीतीश के नारे के तहत काम करना है। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय होना चाहिए। प्रकोष्ठ और मुख्य पार्टी को साथ मिलकर काम करना होगा और पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर पर अपनी अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा। अगर हम सभी एक होकर एक साथ एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे तो ही वह लक्ष्य हमें प्राप्त होगा। इस क्रम में प्रदेश के जिलों में बूथ कमिटी निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ कमिटी के कार्य अतिशीघ्र पूरा होना चाहिए। सभी को मिलकर एक सशक्त बूथ कमिटी तैयार करना है।राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि संगठन का कार्य जमीनी स्तर पर और वास्तविक रूप में होना चाहिए। इससे संगठन को आवश्यक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह जाकर घर-घर लोगों से मिले और उन्हें पार्टी से जुड़ने के लिए और पार्टी की जिम्मेवारी संभालने के लिए प्रेरित करें। साथ में उन्होंने वर्तमान में चल रहे भारत- पाकिस्तान तनाव को लेकर कहा कि जनता दल यूनाइटेड परिवार भारतीय सेना के साथ खड़ा है और भारतीय सेना के बलिदान के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने भारतीय सेना को उनके लक्ष्य प्राप्ति और आतंकवाद के जड़ पर मजबूत प्रहार के लिए साधुवाद भी दिया। बैठक में जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, अशोक प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा, दिवाकर कुमार, अंजनी सिंह, डॉक्टर प्रदीप, अलख निरंजन, असलम अंसारी, राजेश सोनकर, रेणु कुशवाहा, निखिल जय सिंह, उपेंद्र पटेल, राज सोनी, अभिषेक पटेल, डोमा राम, मनोज पटेल, सिकंजय सिंह, दीपक चौबे, सिद्धेश्वर सिंह, सुरेंद्र राम, मुन्ना कुशवाहा, विकास सिंह, डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, नवनीत राय, राजेश पटेल, रुपेश चंद्रवंशी, अशोक चौधरी, अरुण कुशवाहा, हरिहर पटेल, विनोद कुशवाहा तथा गंगा बिंद सहित कई उपस्थित थे।