
डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे चर्चित युवा नेता जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान ने जक्खी बीघा स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 11 मई को हजारों गाड़ियों से 5 हजार लोगों अपने समर्थकों के साथ पटना में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में माई समीकरण ध्वस्त हो गया है।
राजद छोड़ने के सवाल पर कक्कू खान ने स्पष्ट रूप से कहा, “तेजस्वी यादव ने युवाओं से जो वादे किए थे, वे उन पर खरे नहीं उत्तरे। हमने बदलाव के सपने देखे थे, लेकिन हकीकत कुछ और निकली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बेहतर विचारधारा के साथ जुड़ने का संकेत क्षेत्र की जनता मतदाता मालिकों ने दिया है।
यह विचार हमारे मतदाता भाइयों, नौजवानों एवं पुरे शाहाबाद क्षेत्र की जनता का विचार है। पार्टी सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा मिलें प्यार, स्नेह, दुलार, सम्मान और आशीर्वाद से हम पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “फिलहाल मैं एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी की सेवा में जुड़ रहा हूं। अगर पार्टी नेतृत्व का निर्देश होगा, तो चुनाव मैदान से पीछे नहीं हटूंगा।” अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए कक्कू खान ने कहा, “अगर सत्ता में आने का अवसर मिला, तो शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही वर्षों से बंद पड़े डालमियानगर कारखानों को पुनः शुरू कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।” कक्कू खान के इस फैसले से डेहरी विधानसभा क्षेत्र की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है। मौके पर दानिश खान, शाहनवाज खान, राजू सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।